• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. CM Shivraj filed nomination from Budhni assembly constituency
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (17:37 IST)

सीएम शिवराज ने बुधनी से दाखिल किया नामांकन, बोले चुनाव बुधनी की जनता लड़ रही है, मैं तो वोट डालने आऊँगा

सीएम शिवराज ने बुधनी से दाखिल किया नामांकन, बोले चुनाव बुधनी की जनता लड़ रही है, मैं तो वोट डालने आऊँगा - CM Shivraj filed nomination from Budhni assembly constituency
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन दिग्गजों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कुलदेवताओं के पूजा अर्चना के साथ नर्मदा मैया और सलकनपुर पहुँचकर बिजयासन देवी के दर्शन कर पूजा की।

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया मैं आज वहाँ प्रणाम करने आया हूँ। अपने ग्रामवासियों की शुभकामनाएं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फ़ॉर्म जमा करने जा रहा हूँ।

उन्होंने कहा कि बुधनी की जनता की मेरा परिवार है, ये ही शिवराज हैं, यहाँ के नागरिकों ने मुझे हमेशा प्रेम और स्नेह दिया है, उनके आशीर्वाद से ही आज मैं इस मुकाम पर हूँ की प्रदेश की सेवा कर पा रहा हूँ,यहाँ का चुनाव जनता ही लड़ेगी मैं तो वोट डालने आऊँगा। उन्होंने कहा हमें अभी बहुत काम करना है, इसलिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है।
ये भी पढ़ें
तेलंगाना : शांतिपूर्ण चुनाव के लिए उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में रहेगी कड़ी सुरक्षा