मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. BJP started campaign with the name of Kamal Nath Chakki
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (17:13 IST)

वीडियो वॉर: BJP ने कमलनाथ की चक्की नाम से शुरू किया कैंपेन, कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर वीडियो किया जारी

कमलनाथ की चक्की टाइटल से जारी वीडियो में पूर्व सीएम पर उठाए लगाए गए गंभीर आरोप

Madhya Pradesh Assembly Elections
भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहे है, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस के बीच वीडियो वॉर शुरु हो गया है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कमलनाथ की चक्की नाम से एक वीडियो जारी किया है। सोशल मीडिया पर 10 मिनट और 59 सेकेंड के जारी वीडियो को देख और सुनकर हर किसी के मन में वीडियो में पूछे गए तीखे सवालों के जवाब जानने की मंशा जाहिर होगी। वीडियो को मध्यप्रदेश भाजपा के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने- अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जो जमकर वायरल हो रहा है।
 
इस वीडियो में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर आरोपों की बौछार कर कई तीखे सवाल किए हैं। कमलनाथ की चक्की के टाइटल से जारी वीडियो में कमलनाथ को परमाणु कार्यक्रमों की जानकारी लीक करने का भी आरोप है। वीडियो में कांग्रेस और कमलनाथ को कटघरे में लेते हुए पूछा गया है कि किसने CIA को लीक की भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम की जानकारी ? किसने की भिंडरावाले को फ़ंडिंग ? सिक्ख नरसंहार का आरोपी कौन है ? अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में किसके रिश्तेदारों का नाम ? कौन है मध्य प्रदेश और देश का गुनहगार ऐसे तीखे और महत्वपूर्ण सवालों ने कमलनाथ और कांग्रेस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया।

वीडियो में कहा गया है की एक व्यक्ति जो भारत के परमाणु कार्यक्रमों को लीक करने का आरोपी हो, एक व्यक्ति जो खालिस्तानी आतंकवाद का समर्थक हो,  एक व्यक्ति जो हजारों बेगुनाह सिखों के नरसंहार का दोषी हो । एक व्यक्ति जिसके ऊपर भृष्टाचार के आरोप हो, जिसका परिवार भारत के रक्षा सौदे में लिप्त रहा हो,  क्या मध्यप्रदेश और यहाँ की जनता ऐसे व्यक्ति को राजनीति में, किसी भी रूप में स्वीकार करेगा।  वीडियो में कहा गया है मध्यप्रदेश की जनता को इन सभी सवालों के जवाब का इंतजार रहेगा।
ये भी पढ़ें
भाजपा में हारे नेताओं को टिकट देने पर उठे विरोध के सुर, वीडी शर्मा की दो टूक, नहीं बदले जाएंगे टिकट