• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Assembly elections are no less than trial by fire for 4 time MP Rakesh Singh
Written By
Last Modified: जबलपुर , मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (01:32 IST)

4 बार के सांसद राकेश सिंह के लिए 'अग्निपरीक्षा' से कम नहीं विधानसभा चुनाव

4 बार के सांसद राकेश सिंह के लिए 'अग्निपरीक्षा' से कम नहीं विधानसभा चुनाव - Assembly elections are no less than trial by fire for 4 time MP Rakesh Singh
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह मध्य प्रदेश की जबलपुर संसदीय सीट पर लगातार 4 बार जीत का परचम फहरा चुके हैं, लेकिन क्षेत्र के अपने पहले विधानसभा चुनाव में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
 
पिछले आम चुनाव में जबलपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 18,19,893 मतदाता थे और राकेश सिंह ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व तत्कालीन उम्मीदवार विवेक तन्खा के खिलाफ साढ़े 4 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। राकेश सिंह भारतीय जनता पार्टी के उन चुनिंदा सांसदों में शामिल हैं जिन पर पार्टी ने विधानसभा चुनाव में दांव लगाया है।
 
छात्र राजनीति से अपने सियासी सफर की शुरुआत करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और लगातार चौथी बार संसद में मध्य प्रदेश की 'संस्कारधानी' कहे जाने वाले जबलपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे राकेश सिंह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
 
नर्मदा रोड स्थित बंदरिया तिराहा पर अपना व्यवसाय करने वाले 58 वर्षीय केशव शिवहरे की टिप्पणी थी कि यह चुनाव उनके लिए किसी ‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं है। शिवहरे का कहना था कि राकेश सिंह के पास गिनाने के लिए केंद्र की योजनाएं हैं और उनके पास 'मोदी जी' (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) का चेहरा है, लेकिन भनोत स्थानीय हैं और वह लोगों के सुख-दुख में साथ रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, एक तरफ जहां भनोत की साफ सुथरी छवि है और वह मिलनसार भी हैं, वहीं दूसरी ओर राकेश सिंह की छवि इसके विपरीत है। यह पूछे जाने पर कि वह चार बार के सांसद हैं और उनकी जीत का अंतर चार लाख से अधिक का रहा है तो शिवहरे ने कहा कि यह विधानसभा का चुनाव है, लोकसभा का नहीं।
 
जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को पिछले दो चुनावों में निराशा हाथ लगी थी और यही कारण था कि इस बार पार्टी ने राकेश सिंह को मैदान में उतारने का फैसला किया। यहां से लगातार दो बार के विधायक और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
 
भनोत ने 2013 में भाजपा के तत्कालीन विधायक हरेंद्र जीत सिंह 'बब्बू' के खिलाफ करीब एक हजार और 2018 में 18,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। लगातार दूसरी जीत हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें अपनी सरकार में वित्त मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा।
 
भनोत पंजाबी हिन्दू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। क्षेत्र में इस समुदाय के करीब 15,000 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,17,459 मतदाता हैं। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी सहित विभिन्न दलों व निर्दलीय सहित कुल 10 उम्मीदवार भी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में ही है।
 
राकेश सिंह लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक हैं और वह पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं। वह जनता के बीच बतौर सांसद अपनी उपलब्धियां और जनहित में किए गए कार्यों की फेहरिस्त पेश कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार और धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे सिंह ने कहा, जबलपुर को 20 साल पहले कभी 'बड़ा गांव' कहा जाता था लेकिन मेरे परिश्रम की वजह से वह आज 'महानगर' की श्रेणी में आ गया है।
 
फ्लाई ओवर, रिंग रोड, हवाई अड्डा, अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन, साइंस सेंटर और आईटी पार्क सहित अन्य विकास कार्यों को अपनी उपलब्धियों के तौर पर गिनाते हुए उन्होंने दावा किया कि इन्हीं कामों की वजह से क्षेत्र की जनता उनका साथ दे रही है।
 
ऐसे ही कुछ दावे भनोत के भी हैं। पिछले 10 सालों में बतौर विधायक अपने कार्यों का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा, मुकाबला सांसद से है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। मेरे जो कर्म रहे हैं, वह महत्वपूर्ण है और मेरे क्षेत्र की जनता मेरे आचरण तथा आचार व विचार से परिचित है।
 
उन्होंने कहा, मेरा परिवार जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता है। मुझे इस जनता पर विश्वास है। उनका पूरा आशीर्वाद एक बार फिर मुझे मिलेगा। एक तरफ जहां प्रत्याशियों के जीत के अपने-अपने दावे हैं तो वहीं मतदाताओं की राय भी बंटी हुई है।
 
केशव शिवहरे के विपरीत 45 वर्षीय अलका कनौजिया की राय कुछ अलग है। उन्होंने कहा, महंगाई निश्चित तौर पर एक मुद्दा है महिलाओं के लिए, लेकिन उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। लाडली बहना योजना के तहत खुद उन्हें दो बार 1,200-1,200 रुपए मिले हैं।
 
एक निजी कंपनी में कार्यरत और गोरखपुर इलाके के निवासी आशीष कुमार सिंह (34) का कहना है, दोनों में टक्कर है और इतना स्पष्ट है कि कांग्रेस यहां से जीतती है तो यह भनोत की व्यक्तिगत जीत होगी और राकेश सिंह जीतते हैं तो यह भाजपा की जीत होगी।
 
खुद को भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक कार्यकर्ता बताने वाले 24 वर्षीय एक युवक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘अभी भनोत का पलड़ा भारी है। आज की तारीख में सांसद जी की डगर आसान नहीं दिख रही है। भाजपा के ही एक अन्य कार्यकर्ता ने अपना नाम गोपनीय रखते हुए बताया कि राकेश सिंह बेशक चार बार के सांसद हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर अन्य चीजों के अलावा उनकी छवि भी उनकी राह में रोड़े अटका सकती है।
 
इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ राकेश सिंह के रुखे व्यवहार का हवाला दिया। उन्होंने कहा, राकेश सिंह के पास किसी काम को लेकर जब भी कोई कार्यकर्ता जाता है तो अक्सर उनका यही जवाब होता है कि यह मेरा विषय नहीं है। आप फलां पार्षद के पास जाओ या फलां विधायक के पास जाओ।
 
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। जबलपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर अभी तक कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहा है। 1957 से 1985 के बीच इस सीट पर हुए सभी चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली।
 
1990 में भाजपा की जयश्री बनर्जी ने इस सिलसिले को तोड़ा। 2008 तक इस सीट पर भाजपा का जलवा रहा लेकिन 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर इस सीट पर वापसी की और भनोत पहली बार विधानसभा पहुंचे। उन्होंने 2018 में लगातार दूसरी बार यहां से जीत हासिल की और अब हैट्रिक लगाने के प्रयास में हैं।
 
तीन दिसंबर को जब नतीजे आएंगे तभी स्पष्ट होगा कि राकेश सिंह विधानसभा की दहलीज पर बतौर विधायक पहली बार कदम रख सकेंगे या फिर हैट्रिक लगाकर भनोत उनके मंसूबों पर पानी फेरेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान (Live Updates)