मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 25 मई 2009 (18:11 IST)

प्रणब मुखर्जी ने बजट पर चर्चा की

प्रणब मुखर्जी ने बजट पर चर्चा की -
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को वित्तमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति और आगामी बजट के बारे में मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक कार्यभार संभालने के तुरंत बाद मुखर्जी ने मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की और मंत्रालय के सभी विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों एवं मुद्दों की स्थिति की समीक्षा की।

इसके साथ ही मुखर्जी ने आगामी बजट पर भी विचार-विमर्श किया। बैठक में वित्त सचिव अशोक चावला, राजस्व सचिव पीवी भिड़े, व्यय सचिव सुषमा नाथ, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविन्द विरमानी, विनिवेश सचिव राहुल खुल्लर और सीबीडीटी एवं सीबीईसी के अध्यक्ष शामिल हुए।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को राजकोषीय स्थिति को लेकर स्वाभाविक चिंता है यह चिंता सरकार को उद्योग के लिए एक और राहत पैकेज लाने का विकल्प सीमित कर देती है।