• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Yogi Adityanath called Rahul Gandhi an accidental Hindu
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (16:26 IST)

CM योगी ने राहुल गांधी को कहा एक्सीडेंटल हिन्दू

कहा- मुगल सम्राटों के 'अत्याचारों' पर भी बात करें

CM योगी ने राहुल गांधी को कहा एक्सीडेंटल हिन्दू - Yogi Adityanath called Rahul Gandhi an accidental Hindu
Rahul Gandhi an accidental Hindu : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को 'एक्सीडेंटल हिन्दू' बताने वाले नेता को देश के निर्माण में योगदान देने वाले हिन्दू राजाओं और अयोध्या, काशी तथा मथुरा में मंदिरों को नष्ट करने के जिम्मेदार मुगल बादशाहों के बारे में भी बात करनी चाहिए।

 
राहुल गांधी 'निराधार' टिप्पणियां करते हैं : मुख्यमंत्री ने बातचीत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर कांग्रेस की आपत्ति के बारे में कहा कि यह मानवता का मुद्दा है और कांग्रेस कट्टरपंथियों के दबाव के चलते इसका विरोध कर रही है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 'निराधार' टिप्पणियां करते हैं, क्योंकि उन्हें भारतीय इतिहास और भूगोल का उचित ज्ञान नहीं है। जो लोग खुद को एक्सीडेंटल हिन्दू कहते थे, अगर वे भारतीय इतिहास और संस्कृति के बारे में बात करेंगे तो यह हास्यास्पद लगेगा।

 
राहुल महान हिन्दू शासकों पर भी कुछ टिप्पणियां करें : आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल को भाषण देते समय भारत के निर्माण में योगदान देने वाले चंद्रगुप्त मौर्य, महान अशोक, महाराजा भोज, पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी और झांसी की रानी जैसे महान हिन्दू शासकों पर भी कुछ टिप्पणियां करनी चाहिए।

 
अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिरों को नष्ट करने के लिए कौन जिम्मेदार था? : आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेता को मध्यकाल में मुगल सम्राटों द्वारा किए गए 'अत्याचार' याद नहीं हैं। उन्हें (राहुल को) यह बात करनी चाहिए थी कि अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिरों को नष्ट करने के लिए कौन जिम्मेदार था। उन्होंने कहा कि राहुल को अतीत में नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालयों में विनाश के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का भी संदर्भ देना चाहिए।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
तेलंगाना CM को दिल्ली पुलिस का समन, अमित शाह के फर्जी वीडियो का है मामला