• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Rahul Gandhi inspected the booths after visiting Hanuman temple in Rae Bareli
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (14:36 IST)

Rae Bareli: राहुल गांधी ने रायबरेली में हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर किया बूथों का निरीक्षण

रायबरेली से राहुल गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह

Rae Bareli: राहुल गांधी ने रायबरेली में हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर किया बूथों का निरीक्षण - Rahul Gandhi inspected the booths after visiting Hanuman temple in Rae Bareli
Rae Bareli: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को यहां जिले के चुरुआ में हनुमान (Hanuman) मंदिर में दर्शन-पूजन किया और निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। राहुल गांधी ने सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में बछरावां के निकट चुरुआ के हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया। पूजा कराने वाले पुजारी ने राहुल के साथ सेल्फी ली। राहुल रायबरेली (Rae Bareli) के बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं से मिले।

 
मतदाताओं से मिलते हुए वीडियो साझा किया : कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर मतदाताओं से मिलते हुए उनका वीडियो साझा किया और कहा कि बछरावां में बूथ कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी मिले और आज रायबरेली में वे मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे स्थानीय लोगों और बूथ योद्धाओं से मिल रहे हैं।

 
गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया : पीटीआई-वीडियो के अनुसार बाद में गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव मैदान में विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' ('इंडिया') के उम्मीदवार हैं जिसका प्रतिनिधित्व पहले उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनसे पहले दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी कर चुकी हैं।
राहुल गांधी के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह : भाजपा ने रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ उत्‍तरप्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है, जो 2019 के चुनाव में सोनिया गांधी से पराजित हो चुके हैं। दिनेश प्रताप सिंह ने केंद्रीय विद्यालय, गोरा बाजार के एक बूथ पर अपना वोट डाला। बूथों पर राहुल गांधी के दौरे के दौरान लोग सेल्फी के लिए उनके आसपास जमा होते दिखे। जब राहुल गांधी एक बूथ से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। वे अपने वाहन में बैठे और चले गए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
PM मोदी बोले, हम अपने घोषणापत्र के वादों को करते हैं पूरा, मांगे हैं देश के युवाओं से सुझाव