पीएम मोदी बोले, TMC राज में केवल स्कैम चलते हैं, भुगतना जनता को पड़ता है
PM Modi in west bengal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती - हजारों करोड़ के स्कैम। घोटाले TMC करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात कहकर सत्ता में आई TMC ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से ही किया है। जब BJP सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया, तो TMC ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और TMC सरकार आखिर तक मुख्य आरोपी को बचती रही।
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं। लेकिन TMC सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए, यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो TMC के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं।
उन्होंने कहा कि एक समय था, जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था। लेकिन, पहले लेफ्ट वालों ने और फिर TMC वालों ने बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई, बंगाल के सम्मान को चूर-चूर कर दिया, विकास पर रोक लगा दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां पस्त हुई। दूसरे चरण में वे ध्वस्त हो जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta