मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. NC president farooq abdullah not to contest election
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (15:56 IST)

फारुक अब्दुल्ला नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

फारुक अब्दुल्ला नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव - NC president farooq abdullah not to contest election
Farooq Abdullah news in hindi : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से मौजूदा सांसद फारूक अब्दुल्ला स्वास्थ्य संबंधी कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने फारूक अब्दुल्ला के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की।
 
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने अपने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस बार चुनाव नहीं लड़ने के लिए पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर और पार्टी के अन्य सदस्यों से अनुमति ली है।
 
उन्होंने कहा कि अब यह पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह इस निर्वाचन क्षेत्र से ऐसे उम्मीदवार को उतारे जिसे मतदाता जिताएं ताकि वह दिल्ली में यहां के लोगों की आवाज बन सके।
 
वर्ष 2002 के विधानसभा चुनावों में उमर अब्दुल्ला को नेशनल कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था और फारूक अब्दुल्ला केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो गए। वे 2002 में जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए चुने गए और फिर 2009 में फिर से चुने गए। उन्होंने मई 2009 में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया और उनकी पार्टी ने श्रीनगर से लोकसभा में एक सीट जीती।
 
अब्दुल्ला संप्रग सरकार में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के रूप में शामिल हुए। अब्दुल्ला ने 2014 के चुनाव में फिर से श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार तारिक हमीद कर्रा से हार गए।
 
कर्रा ने 2017 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया, जिसके कारण श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसे अब्दुल्ला ने पीडीपी उम्मीदवार नज़ीर अहमद खान को हराकर जीता। उन्होंने 2019 में फिर से चुनाव जीता।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Rajasthan: अतीत को भूलकर अशोक गहलोत के पुत्र का चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट