बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की वित्तीय स्थिति खराब, क्रिकेटरों के वेतन में होगी कटौती
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (23:52 IST)

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की वित्तीय स्थिति खराब, क्रिकेटरों के वेतन में होगी कटौती

Zimbabwe Cricket Board
हरारे। खराब वित्तीय स्थिति का सामना कर रहे जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करेगा।
 
जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तावेंगवा मुकुहलानी ने श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कहा कि खर्च में कटौती करना जरूरी है और खिलाड़ियों के वेतन को कम करना इस प्रक्रिया का हिस्सा है।
 
मुकुहलानी ने हालांकि यह नहीं बताया कि खिलाड़ियों के वेतन में कितनी कटौती की जाएगी? इसका फैसला जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को करना है। इस बारे में हालांकि खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि जाहिर है यह जटिल विषय है लेकिन मुझे लगता है यह हर किसी को स्वीकार्य होगा। अगर हम हम आज समझौता करेंगे और कल बचे रहेंगे।
ये भी पढ़ें
Kusal Mendis के शतक से जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर फेरा पानी, श्रीलंका ने जीती श्रृंखला