25 साल के क्रिकेटर ने लिया हैरानीभरा फैसला
लंदन। सरे के ऑलराउंडर जफर अंसारी ने सबको हैरान करते हुए इंग्लैंड की ओर से पदार्पण करने के सिर्फ छह महीने बाद बुधवार को 25 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। आठ साल की उम्र से सरे से जुड़े रहे अंसारी ने कहा कि वे अन्य मौकों पर गौर करना चाहते हैं और कानून के क्षेत्र में करियर पर विचार कर रहे हैं।
सरे की ओर से जारी बयान में अंसारी ने कहा, पेशेवर क्रिकेट के तौर पर सात साल और खेलते हुए लगभग दो दशक के बाद मैंने अपने क्रिकेट करियर का अंत करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, यह काफी मुश्किल फैसला था। काफी दुख के साथ मैं अलविदा कहता हूं। हमेशा से मेरा रवैया स्पष्ट था कि जब भी मेरे लिए आगे बढ़ने का सही समय होगा मैं आगे बढ़ जाऊंगा और अब यह समय आ गया है।
उन्होंने कहा, समय हैरान कर सकता है लेकिन मैंने हमेशा से कहा कि क्रिकेट मेरे जीवन का सिर्फ एक हिस्सा है और मेरी अन्य महत्वाकांक्षाएं हैं जिन्हें मैं पूरा करना चाहता हूं। अंसारी ने 2015 में इंग्लैंड के लिए वनडे में पदार्पण करने के बाद पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। (भाषा)