गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Womens Cricket, T-20 Series
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 मार्च 2019 (15:54 IST)

भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने अंतिम टी-20 मैच में एक रन से हराया

भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने अंतिम टी-20 मैच में एक रन से हराया - Womens Cricket, T-20 Series
गुवाहाटी। जीत की दहलीज पर जाकर भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में एक रन से पराजय का सामना करना पड़ा जिससे श्रृंखला में उसका 0.3 से सफाया हो गया। 
 
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 119 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम 118 रन ही बना सकी। भारत को आखिरी ओवर में तीन रन की जरूरत थी और मिताली राज 32 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन वह दूसरे छोर पर रह गई और केट क्रास के आखिरी ओवर में उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। 
 
भारती फुलमाली (13 गेंद में पांच रन) ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंद बेकार की और चौथी गेंद पर आउट हो गई। नई बल्लेबाज अनुजा पाटिल ने भी अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जबकि स्ट्राइक मिताली को देनी चाहिए थी। इस प्रयास में वह स्टम्प आउट हो गई। 
 
छह गेंद में तीन रन के बाद अब भारत को एक गेंद में तीन रन चाहिए थे और शिखा पांडे एक ही रन बना सकी। मिताली दूसरे छोर पर यह ड्रामा देखती रह गई। इससे पहले कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में 58 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था। 
 
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 119 रन बनाए। टैमी ब्यूमोंट और डेनियले वियाट ने 51 रन की साझेदारी की। भारत को पहले मैच में 41 रन और दूसरे में पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी।