• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Will Young takes a stunner to dismiss Jansen
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (21:43 IST)

न्यूजीलैंड अपने ही घर में द. अफ्रीका से हार की कगार पर लेकिन इस खिलाड़ी का शानदार कैच हुआ वायरल (वीडियो)

न्यूजीलैंड अपने ही घर में द. अफ्रीका से हार की कगार पर लेकिन इस खिलाड़ी का शानदार कैच हुआ वायरल (वीडियो) - Will Young takes a stunner to dismiss Jansen
क्राइस्टचर्च:वैसे तो न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के कगार पर पहुंच गई है। लेकिन
आज एक न्यूजीलैंड के फील्डर का कैच काफी वायरल हुआ। कॉलिन डी ग्राहोम की गेंद पर जानसेन के एक शॉट को विल यंग ने बहुत संतुलन के साथ कैच किया और सीमा रेखा से थोड़ा ही पहले वह मैदान पर गिर गए।इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।
इसके अलावा क्विंटन डिकॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने वाले काइल वेरेने के पहले शतक से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को अपना पलड़ा भारी रखा।

वेरेने के नाबाद 136 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने चाय से ठीक पहले दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड को 425 रन का लक्ष्य दिया जिसके बाद मेजबान टीम 94 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में है।

कागिसो रबादा ने 34 गेंद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 47 रन की पारी खेलकर वेरेने का अच्छा साथ दिया।रबादा ने इसके बाद न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान टॉम लैथम (01) और विल यंग (00) को पवेलियन भेजकर उसका स्कोर नौ रन पर दो विकेट किया।

बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने हेनरी निकोल्स (07) और डेरिल मिशेल (24) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड की मसीबत बढ़ाई।

दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉनवे 60 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 साल में 17 प्रयास में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है लेकिन कल अंतिम दिन उसकी राह आसान नहीं रहने वाली।

सोमवार का दिन वेरेने के नाम रहा। दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला के दौरान डिकॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई।

वेरेने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में दो टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने तीन पारियों में 13 के औसत से 39 रन बनाए।न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 30 रन इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर था।

वेरेने ने वियान मुल्डर (35) के साथ 78 और फिर रबादा के साथ भी 78 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत बढ़त तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कल के 22 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए उन्होंने 97 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 158 गेंद में शतक जड़ा।
ये भी पढ़ें
पाक की धरती पर पहुंचते साथ ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड को मिली धमकी