सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WI vs AUS Dream11 Team
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (08:49 IST)

2nd ODI : पेरी का शानदार नाबाद शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 309 रनों का लक्ष्य

2nd ODI : पेरी का शानदार नाबाद शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 309 रनों का लक्ष्य - WI vs AUS Dream11 Team
एंटीगा। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की ड्रीम 11 टीमों के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का दूसरा एक दिवसीय मैच यहां खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान राचेल हेंस ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एलिसे पेरी के शानदार नाबाद शतक (112) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 308 रन बनाए। 
 
पेरी ने 118 गेंदों का सामना किया और 112 रनों की नाबाद पारी खेली। एशलेग गार्डनर ने आखिरी ओवरों में तूफान मचाया और 25 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 57 रन ठोंक डाले।
सर रिचर्ड्‍स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत कप्तान राचेल हेंस और विकेटकीपर ऐलिसा हीली ने की। 8 ओवर तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम बगैर किसी नुकसान के 43 रन बना चुकी थी। 
 
कप्तान राचेल हेंस जब 13 रन के निजी स्कोर पर थीं, तब स्टेसी किंग की गेंद पर नताशा मैकलीन को कैच थमा बैठीं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 56 के स्कोर पर गंवाया। इस बीच ऐलिसा हीली ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
 
हीली 58 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गई। 43 गेंदों का सामना करके 10 चौके और 1 छक्का लगाने वाली हीली को चिनले हेनरी की गेंद पर नताशा मैकलीन ने लपक लिया। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 93 रनों के कुल स्कोर पर पैवेलियन लौटा।

समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए थे। एलिसे पेरी 100 और एशलेग गार्डनर 35 रनों पर नाबाद थीं। बेथ मोनी 56 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर हर्ट हुई। 
 
दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
 
ऑस्ट्रेलिया की ड्रीम 11 टीम : राचेल हेंस (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, बेथ मोनी, एशलेग गार्डनर, जेस जोनासेन, एरिन बर्न्स, निकोला केरी, जॉर्जिया वेयरहम, मीना स्कुट और तैयला व्लामिनेक। 
 
वेस्टइंडीज की ड्रीम 11 टीम : नताशा मैकलीन, स्टेसी किंग, स्टैफनी टेलर (कप्तान), कीशोना नाइट, रेनेश बॉयस (विकेटकीपर), चिनले हेनरी, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, अनीसा मोहम्मद, शमिलिया कोनेल, शेनता ग्रिमंड।