मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. WestIndies Virat Kohli T20 World Cup
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2019 (17:10 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैचों से तैयार होगी टी-20 वर्ल्ड कप की स्क्वॉड : कोहली

WestIndies
लॉडेरहिल। कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियां वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला से शुरू हो जाएंगी।
 
कोहली ने कहा कि शुरुआती मैच से पहले कहा कि हां, टी-20 विश्व कप के लिए हमारी तैयारी शुरू हो गई हैं। हम इससे पहले 25-26 मैच और खेलने हैं और हमें परिस्थितियों के आधार पर अपने सर्वश्रेष्ठ 11 और सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी ढूंढने हैं।
 
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए अपना स्थान पक्का करने का यह अच्छा मौका है। मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी की है जबकि राहुल चाहर और नवदीप सैनी भारत के लिए पर्दापण करने को तैयार हैं।
 
टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। पिछला चरण भारत में आयोजित किया गया था जिसमें मेजबान टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

भारत को सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से, नवंबर में बांग्लादेश से, दिसंबर में वेस्टइंडीज से और घरेलू सरजमीं पर जनवरी 2020 में जिम्बाब्वे से तीन मैचों की श्रृंखला खेलनी है।
ये भी पढ़ें
भारत ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया