सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies Women Cricket
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (22:33 IST)

विंडीज महिला टीम ने पाकिस्तान के 100वें टी-20 मैच के जश्न के रंग में भंग डाला

विंडीज महिला टीम ने पाकिस्तान के 100वें टी-20 मैच के जश्न के रंग में भंग डाला - West Indies Women Cricket
कराची। विंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के 100वें टी-20 मैच के जश्न में खलल डालते हुए उसे 3 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 71 रनों से हरा दिया।
 
 
भारी सुरक्षा के बीच खेले गए मैच में डीएंड्रॉ डोटिन ने नाबाद 90 रन बनाए जबकि चेडीन नेशन ने नाबाद 50 रन जोड़े। दोनों की तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी की मदद से विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेटों पर 160 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम को 18 ओवरों में 89 रन पर आउट कर दिया। तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल ने 3 और शकीरा सलमान ने 2 विकेट लिए।
 
पाकिस्तान की महिला टीम ने मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद अभी तक सिर्फ जिम्बाब्वे, श्रीलंका, विश्व एकादश और विंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखलाएं खेली हैं। बांग्लादेश की एक महिला टीम ने अक्टूबर 2015 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
 
विंडीज की महिला टीम 15 साल बाद पाकिस्तान में खेल रही है। यहां 3 टी-20 मैच खेलने के बाद दुबई में 3 वनडे खेलने हैं। अगला टी-20 शुक्रवार और तीसरा रविवार को खेला जाएगा। विंडीज की कप्तान स्टीफानी टेलर सुरक्षा कारणों से यहां नहीं आई है, जो दुबई में टीम से जुड़ेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंजाब को चित कर हरियाणा बना प्रो रेसलिंग लीग का विजेता