सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies England Test Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (17:52 IST)

इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड सस्ते में आउट

इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड सस्ते में आउट - West Indies England Test Match
नार्थ साउंड। वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भी इंग्लैंड पर दबदबा कायम रखा और उसके तेज गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 187 रन पर समेट दिया।

तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाने वाली वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले दिन के बाकी 21 ओवर खेलकर बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए थे।

पहला टेस्ट वेस्टइंडीज ने 381 रन के अंतर से जीता था। पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 77 रन पर आउट हो गई थी। केमार रोच ने फिर चार विकेट चटकाए जबकि शेनोन गैब्रियल ने तीन विकेट लिए। जैसन होल्डर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए भेजा।

मोईन अली और जानी बेयरस्टा ने अर्धशतक जमाए लेकिन कोई और बल्लेबाज नहीं टिक सका। इंग्लैंड का स्कोर एक समय चार विकेट पर 55 रन था। बेयरस्टा ने 64 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।