शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies England First Test Match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (18:22 IST)

वेस्टइंडीज को जीत दिलाने से पहले आउट होने से निराश : ब्लैकवुड

वेस्टइंडीज को जीत दिलाने से पहले आउट होने से निराश : ब्लैकवुड - West Indies England First Test Match
साउथम्पटन। इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के जीत सूत्रधार रहे जर्मेन ब्लैकवुड को शतक से चूकने से ज्यादा इस बात की निराशा है कि वह उस समय क्रीज पर नहीं थे जब टीम ने जीत दर्ज की। ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। वह उस समय आउट हुए जब टीम 200 रन के लक्ष्य से 11 रन दूर थी। 
 
इंग्लैंड के खिलाफ 28 साल के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस टीम के खिलाफ ब्लैकवुड का औसत 50 से अधिक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में 2015 में नाबाद 112 रन की पारी खेली थी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक है। उन्होंने ‘जमैका ऑब्जर्बर’ से कहा, ‘मैं जीत के करीब पहुंच कर आउट होने से खुद से काफी निराश था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं आउट होने के बाद काफी भावुक हो गया था। इसलिए नहीं क्योंकि मैं आउट हो गया था बल्कि इस लिए क्योंकि मैं टीम को जीत दिलाने से पहले पैवेलियन लौट गया था। मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं टीम की जीत के बारे में सोच रहा था।’ 
 
दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 टेस्ट में 1469 रन बनाए है। उन्होंने उन पर भरोसा जताने के लिए कप्तान जेसन होल्डर और कोच फिल सिम्मंस का भरोसा जताया। ब्लैकवुड जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तक टीम तीन विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। 
 
उन्होंने कहा, ‘जब आप जानते हैं कि कप्तान को आप पर पूरा भरोसा है तो यह आपको अच्छा महसूस कराता है। मैं अंडर-15 के दिनों से जेसन को जानता हूं, इसलिए वह जानता है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं।’ श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स के बारे में बड़ा खुलासा, विश्व कप के 'सुपर ओवर' से पहले लिया था ‘सिगरेट ब्रेक’