मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies Cricket Board
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2019 (11:50 IST)

एलेन, पूरन और थॉमस ने पहली बार किया वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से करार

एलेन, पूरन और थॉमस ने पहली बार किया वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से करार - West Indies Cricket Board
सेंट जोंस। विश्व कप टीम में रहे फेबियन एलेन, निकोलस पूरन और ओशेन थॉमस को पहली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध दिए हैं जबकि 7 खिलाड़ियों को सभी प्रारूपों के करार दिए गए हैं। 1 जुलाई से अगले साल 30 जून तक की अवधि वाले करार में एलेन, पूरन और थॉमस के नाम पहली बार जुड़े हैं।

सभी प्रारूपों में 7 खिलाड़ियों को करार दिए गए हैं जिनमें डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमाएर, कीमो पाल, कप्तान जैसन होल्डर, शाई होप, अलजारी जोसेफ और केमार रोच शामिल हैं। 1 जुलाई से अगले साल 30 जून तक की अवधि वाले करार में एलेन, पूरन और थॉमस के नाम पहली बार जुड़े हैं। 15 महिला खिलाड़ियों को भी करार दिए गए हैं।

वर्ष 2019-20 के लिए अनुबंधित पुरुष खिलाड़ियों की सूची :
सभी प्रारूपों में करार : डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमाएर, जैसन होल्डर, शाई हेप, अलजारी जोसेफ, कीमो पाल, केमार रोच।

स्ट करार (लाल गेंद वाले अनुबंध) : क्रेग ब्रेथवेट, जान कैंपबेल, रोस्टन चेस, शेन डोरिच, शेनोन गैब्रियल, जोमेल वारिकन।

सीमित ओवरों में करार (सफेद गेंद वाले अनुबंध) : फेबियन एलेन, कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डन कोटरेल, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, ओशेन थॉमस। 
ये भी पढ़ें
मैनचेस्टर से मौसम को लेकर आई अच्छी खबर, तय समय पर शुरू होगा मुकाबला, 20 ओवर खेलने पर पूरा होगा मैच