शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. धवन का खुलासा, इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनती है टीम इंडिया
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2020 (15:15 IST)

धवन का खुलासा, इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनती है टीम इंडिया

Shikhar Dhawan | धवन का खुलासा, इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनती है टीम इंडिया
पुणे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले अपने लक्ष्य का बचाव करने में महारत हासिल की कोशिश में जुटी है और इसलिए वह टॉस जीतकर जानबूझ कर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर रही है।
 
भारत ने शुक्रवार को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहले खेलते हुए छह विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 78 रन से मात दी। धवन ने कहा कि बतौर इकाई टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती है।
 
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि आज हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए खुद को और अधिक बेहतर करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं ताकि इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो।
 
उन्होंने कहा कि इसलिए जानबूझकर हम ऐसा कर रहे हैं और नतीजा आपके सामने हैं कि हम पहले बल्लेबाजी करके भी जीतते हैं। धवन ने कहा- हम बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं और इससे बतौर टीम आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होती है।
ये भी पढ़ें
मलिंगा ने स्वीकारी हार की जिम्मेदारी, कहा- कम अनुभवी टीम से प्रदर्शन प्रभावित