शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Washington Sundar scalps seven as Kiwis wraps up for two hundred and fifty nine
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (17:05 IST)

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

वॉशिंगटन सुंदर का कहर, भारत ने न्यूजीलैंड को 259 पर समेटा

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी - Washington Sundar scalps seven as Kiwis wraps up for two hundred and fifty nine
INDvsNZ वॉशिंगटन सुंदर (सात विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 259 के स्कोर पर समेट दिया है।

आज यहां न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड 76 के स्कोर अपने दो विकेट गवां चुकी थी। आठवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान टाॅम लेथम (15) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने 24वें ओवर में विल यंग (18) को अपना शिकार बनाया।
डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने भोजनकाल के बाद धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए स्कोर में 50 रन और जोड़े। 44वें ओवर में आर अश्विन ने डेवन कॉन्वे को (76) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र (65) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। टॉम ब्लंडल (तीन) को भी वॉशिंगटन ने आउट किया।

जमने का प्रयास कर रहे डैरिल मिचेल (नाबाद 18) रन को वॉशिंगटन ने आउट किया। इसके बाद तो वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज को टिकन नहीं दिया। ग्लेन फिलिप्स (नौ), मिचेल सैंटनर (33), टिम साउदी (पांच), एजाज पटेल (चार) का सुंदर ने शिकार किया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवर में 259 के स्कोर पर सिमट गई।भारत की ओर वॉशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट लिये। वहीं आर अश्विन ने 24 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट झटके।(एजेंसी)

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

न्यूजीलैंड पहली पारी
बल्लेबाज...........................................रन
टॉम लेथम पगबाधा अश्विन...................15
डेवन कॉन्वे कैच पंत बोल्ड अश्विन.........76
विल यंग कैच पंत बोल्ड अश्विन ...........18
रचिन रविंद्र बोल्ड सुंदर........................65
डैरिल मिचेल पगबाधा सुंदर...................18
टॉम ब्लंडल बोल्ड सुंदर.......................03
ग्लेन फिलिप्स कैच अश्विन बोल्ड सुंदर...09
मिचेल सैंटनर बोल्ड सुंदर ...................33
टिम साउदी बोल्ड सुंदर.......................05
एजाज पटेल बोल्ड सुंदर......................04
विलियम ओरूर्क नाबाद.......................00
अतिरिक्त........13रन

कुल 79.1 ओवर में 259 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-32, 2-76, 3-138, 4-197, 5-201, 6-204, 7-236, 8-242, 9-252, 10-259

भारत गेंदबाजी
गेंदबाज............ओवर..मेडन..रन..विकेट

जसप्रीत बुमराह...8........2.....32...0
आकाश दीप.......6........0.....41...0
रवि अश्विन......24.......2.....64...3
वॉशिंगटन सुंदर..23.1.....4....59...7
रवींद्र जडेजा......18........0....53...0