शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vivian Richards
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2019 (18:28 IST)

विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि टीम इंडिया से सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी वेस्टइंडीज की टीम

Vivian Richards। विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि टीम इंडिया से सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी वेस्टइंडीज की टीम - Vivian Richards
मुंबई। वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने उम्मीद जताई है कि भारत के आगामी कैरेबियाई दौरे में उनकी टीम विराट कोहली और साथियों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी।
 
भारत इस दौरे में 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगा। इस दौरे की शुरुआत अमेरिका के फ्लोरिडा में 3 अगस्त से होगी। 2 टेस्ट मैच आईसीसी चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।
 
रिचर्ड्स ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है और इस बार भी मैं इससे कम की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। वेस्टइंडीज टीम की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए मुझे लगता है कि वे भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देंगे।
 
वेस्टइंडीज मे 1971 में यादगार पदार्पण करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उनके दिल में कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिए पूरा सम्मान है। गावस्कर ने कहा कि वेस्टइंडीज का मेरे दिल में हमेशा विशेष स्थान रहेगा। मैंने वहां अपने करियर की शुरुआत की थी और उनके खिलाड़ियों के प्रति मेरे दिल में भरपूर सम्मान है। 
ये भी पढ़ें
टी 20 विश्व कप में भारतीयों को लुभाने के लिए ऑस्ट्रेलिया खर्च करेगा 34 लाख डॉलर