सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virender Sehwag triple century
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (12:56 IST)

वीरेन्द्र सहवाग ने आज के दिन करोड़ों भारतीयों को दी थी यह खुशी, क्रिकेट की दुनिया मना रही है जश्न

वीरेन्द्र सहवाग ने आज के दिन करोड़ों भारतीयों को दी थी यह खुशी, क्रिकेट की दुनिया मना रही है जश्न - Virender Sehwag  triple century
भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के लिए 29 मार्च का दिन खास है। इस दिन को वे कभी नहीं भूलना चाहेंगे, वे ही क्यों भारतीय क्रिकेट का हर प्रशंसक सहवाग के लिए इस दिन को याद रखता है। आज ही के दिन सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में अपना तिहरा शतक लगाया था। यह पहला मौका था जब भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी बल्लेबाज़ ने तिहरा शतक लगाया हो।
 
 
29 मार्च 2004 को सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे। सहवाग ने 2004 में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में बनाया। सहवाग के सामने इस मैच में शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक, मोहम्मद समी, अब्दुल रज्जाक जैसे गेंदबाज थे, जिनकी सहवाग ने खूब धुनाई की। यहीं पर सहवाग को 'मुल्तान का सुल्तान'  नाम मिला। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना यह तिहरा शतक सकलैन की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया। 
 
उन्होंने तब वीवीएस लक्ष्मण के 281 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सर्वोच्च स्कोर बनाया। तिहरा शतक बनाने के साथ ही सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 336 रनों की साझेदारी हुई थी जो भारत की तरफ से नया रिकॉर्ड था। 
 
मुल्तान में तिहरा शतक जड़ने के ठीक चार साल बाद 28 मार्च 2008 को सहवाग ने एक बार फिर यह कारनामा कर दिखाया। इस बार दक्षिण अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों को सहवाग के बल्ले ने धुनाई की और 319 रन बनाए। सहवाग इसके बाद एक बार फिर 4 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने की दहलीज पर थे, लेकिन 293 रन पर आउट हो गए और केवल सात रनों से यह कारनामा करने से चूक गए। सर डॉन ब्रैडमैन भी अपने करियर के दौरान एक बार 299 पर नॉट आउट रहे थे।
ये भी पढ़ें
गेंद से छेड़छाड़ मामले में वॉर्नर ने मांगी माफी, बोले...