• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli to play his 100th Test at Mohali
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (18:55 IST)

बैंगलूरू नहीं अब मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे विराट कोहली

बैंगलूरू नहीं अब मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे विराट कोहली - Virat Kohli to play his 100th Test at Mohali
मुंबई:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के पुनर्निर्धारित होने की घोषणा की।बीसीसीआई के मुताबिक दोनों टीमें अब पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी और उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा है।

लखनऊ में खेले जाएंगे टी-20

लखनऊ 24 फरवरी को पहले टी-20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि शेष दो टी-20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसी तरह पहला टेस्ट मैच अब चार से आठ मार्च तक मोहाली, जबकि दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।बेंगलुरु टेस्ट डे -नाईट टेस्ट होगा।

उल्लेखनीय है कि मूल शेड्यूल के मुताबिक , श्रीलंका को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेलने थे जो क्रमश: 25 फरवरी से एक मार्च तक बेंगलुरु और पांच मार्च से नौ मार्च तक मोहाली में होने थे। वहीं तीन मैचों की टी-20 सीरीज मोहाली में 13 मार्च से शुरू होनी थी। दूसरा मैच 15 तारीख को धर्मशाला और तीसरा 18 मार्च को लखनऊ में खेला जाना था।

पहले होंगे टी-20 फिर टेस्ट मैच

बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली घरेलू सीरीज़ की तारीख़ों में बदलाव किया है। अब पहले तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी और फिर उसके बाद दो टेस्ट खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 24 फ़रवरी से लखनऊ में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ होगी। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फ़रवरी को दूसरा और तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेला जाएगा।

तारीख़ के साथ साथ दौरे के मैचों में भी बदलाव किया गया है, पहले दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच से होने जा रही थी। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने बीसीसीआई से गुज़ारिश की थी कि पहले टी20 सीरीज़ कराई जाए। असल में श्रीलंकाई टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां मेज़बान टीम के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ जारी है, लिहाज़ा सीएलसी चाहता था कि टी20 दल के सभी खिलाड़ी एक बायो-बबल से ही दूसरे बायो-बबल में आ जाएं।सीएलसी की इस गुज़ारिश को बीसीसीआई ने मान लिया है और इसलिए अब दौरे की शुरुआत टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के साथ होगी।


दिन रात्रि के टेस्ट में भारत श्रीलंका है बराबर

बेंगलुरु में आख़िरी टेस्ट रखने का मक़यद ये भी है कि वहां से सीधे कोलंबो के लिए फ़्लाइट की सुविधा मिल जाएगी। बदलाव से पहले दौरे का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाना था, जबकि दूसरा टेस्ट मोहाली में होना था।
साथ ही बीसीसीआई ने ये भी साफ़ कर दिया है कि बेंगलुरु में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, भारतीय सरज़मीं पर ये सिर्फ़ तीसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा। इससे पहले भारत ने 2019 में बांग्लादेश और 2021 में इंग्लैंड की पिंक बॉल टेस्ट में मेज़बानी की है। जबकि टेस्ट इतिहास में भारत का ये चौथा डे-नाइट टेस्ट होगा, श्रीलंका का भी ये चौथा दिन-रात्रि टेस्ट होगा। अब तक दोनों ही देशों ने तीन-तीन डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और दोनों के ही नाम दो पिंक बॉल टेस्ट में जीत और एक में हार है।

मोहाली करेगा विराट कोहली के 100वें टेस्ट की मेजबानी

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। इससे पहले यह टेस्ट बेंगलुरु में खेलने की योजना बनाई गई थी। स्थानीय आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 14 साल के जुड़ाव के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम कोहली के लिए घरेलू मैदान रहा है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा टी-20 हराया श्रीलंका को, 6 विकेट से दी मात