• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Test captaincy one-day captain
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 7 जनवरी 2017 (20:08 IST)

वन-डे और टी-20 कप्तान बनने के बाद कोहली का आया यह बयान

वन-डे और टी-20 कप्तान बनने के बाद कोहली का आया यह बयान - Virat Kohli Test captaincy  one-day captain
नई दिल्ली। टेस्ट कप्तानी दिए जाने से विराट कोहली हैरान रह गए थे, लेकिन अब उनका कहना है कि वे सीमित ओवर के प्रारूप में टीम की अगुवाई के लिए बेहतर रूप से तैयार हैं, क्योंकि अब उन्होंने इसके कुछ गुर सीख लिए हैं। महेंद्रसिंह धोनी ने 15 जनवरी से शुरू होने वाली इंग्लैंड सीरीज से कुछ दिन पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और कोहली इसके लिए पहली पसंद थे। हालांकि कोहली टेस्ट में पहली पसंद नहीं थे, तब धोनी ने 2014 में आस्ट्रेलिया सीरीज के बीच टेस्ट से संन्यास का हैरानी भरा फैसला किया था।
कोहली ने दोनों ही बार कप्तान नियुक्त किए जाने वाले हालात की तुलना करते हुए बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा कि टेस्ट कप्तानी के बारे में, मुझे लगता है कि मुझे एडिलेड टेस्ट से एक दिन पहले बताया गया था कि महेंद्रसिंह धोनी मैच नहीं खेलेंगे और मैं इसमें टीम की कप्तानी करूंगा। यह काफी हैरानी भरा था। मैंने इसकी बिलकुल भी उम्मीद नहीं की थी। मेरे दिमाग में कहीं न कहीं यह बात थी कि मैं बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपने पैर जमा रहा था, लेकिन जिम्मेदारी ने मेरे लिए बेहतरीन काम किया। 
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोहली का सफर किसी सपने की तरह रहा है और अब उन्हें खेल के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार किया जा रहा है। उन्हें लगता है कि टेस्ट में यह उनके लिए शानदार रही है और सभी प्रारूपों में कप्तानी उन्हें और प्रेरित करेगी। कोहली ने कहा कि टेस्ट में कप्तानी की प्रक्रिया को समझने में थोड़ा समय लगा कि यह कैसे की जाती है। हां, मैं कहूंगा कि वन-डे और टी-20 कप्तानी ऐसी चीज है जो मैंने खेल के साथ सीखने की कोशिश की है। 
 
साथ ही छोटे प्रारूप में मैंने जो कुछ सीखा है, उसके बाद मैं इसे हासिल करके और सीधे शुरुआत करने में काफी आत्मविश्वासी महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने ही दिमाग में इसकी तैयारी कर रहा था, महेंद्रसिंह धोनी मुझसे रणनीतियों के बारे में बात करते रहे हैं कि किस तरह के हालात में कैसे दृष्टिकोण की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि वे भी समझ गए थे कि उन्होंने जो विरासत बनाई है उसे देखते हुए मेरा मार्गदर्शन करना, मुझे सिखाना कितना महत्वपूर्ण है। जो व्यक्ति इस विरासत को संभालने आ रहा है, उसे इसे आगे बढ़ाने के लिए यह कितना अहम है।  कोहली ने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी हमेशा मेरे लिए कारगर रही है क्योंकि इसमें आत्ममुग्धता के लिए कोई जगह नहीं बचती। आपके पास रिलैक्स होने के लिए कोई जगह नहीं होती। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हरभजन ने टीम चयन पर उठाए सवाल