मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli on Team India success
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (07:35 IST)

कोहली ने खोला टीम इंडिया की सफलता का राज, बोले...

Virat Kohli
रांची। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल के समय में टीम की शानदार सफलता का श्रेय फॉर्मेट के मुताबिक खिलाड़ियों का चयन करने के टीम प्रबंधन के फैसले को दिया है।
 
श्रीलंका सीरीज के शुरुआत से कलाई से गेंद घुमाने वाले स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में बनाए रखने का फैसला भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ।
 
कोहली ने कहा कि यह ना केवल खिलाड़ियों का संयुक्त प्रयास है बल्कि प्रबंधन समूह का भी है जिसने अच्छे सुझाव दिए। फॉर्मेट के मुताबिक विशेषज्ञ खिलाड़ियों को चुनना, रहस्यमयी गेंदबाज (कुलदीप) को चुनना, उनमें आत्मविश्वास जगाना। वे एक गेम में रन दे सकते हैं लेकिन वे हमेशा पलटवार करेंगे।'
 
भारतीय कप्तान ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। विराट ने शिखर धवन के अपनी पत्नी की बीमारी के बाद छुट्टी से लौटने पर भी खुशी जताई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया पर आसान जीत के बाद क्या बोले धवन...