सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli new record
Written By
Last Modified: जोहानिसबर्ग , रविवार, 11 फ़रवरी 2018 (08:42 IST)

विराट कोहली ने अजहर को पछाड़ा, बनाया यह नया रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अजहर को पछाड़ा, बनाया यह नया रिकॉर्ड - Virat Kohli new record
जोहानिसबर्ग। क्रिकेट के मैदान पर रोज नए नए रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली के नाम वनडे में एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट के इतिहास में विराट सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
 
29 साल के विराट ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को चौथे वनडे मैच में 75 रनों की अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। विराट के अब 198 पारियों में 9423 रन हो गए हैं और उन्होंने मोहम्मद अजहरूद्दीन (308 पारियों में 9378 रन) को पीछे छोड़ दिया है।
 
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों में विराट से आगे अब महेंद्र सिंह धोनी (9954), राहुल द्रविड़ (10768), सौरभ गांगुली (11221) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (18426) रन हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पकौड़ा रोजगार, तीन साल में रेस्त्रा खोल सकता है बेरोजगार : राज्यपाल