गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Jaspreet Bumrah
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 12 जून 2017 (18:03 IST)

विराट कोहली के बारे में बुमराह ने दिया यह बयान

विराट कोहली के बारे में बुमराह ने दिया यह बयान - Virat Kohli Jaspreet Bumrah
लंदन। भारत के नए डैथ ओवरों के बादशाह जसप्रीत बुमराह ने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता दी जिससे उनके प्रदर्शन में निखार आया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच रहे बुमराह ने कहा कि यह अच्छा लगता है कि कप्तान को आप पर इतना भरोसा है। इससे खुलकर खेलने की आजादी मिलती है। ऐसे में मेरे जैसे युवा का आत्मविश्वास बढता है और प्रदर्शन बेहतर होता है।
 
डैथ ओवरों में यार्कर डालने में माहिर बुमराह ने कहा कि हम इन चीजों पर फोकस नहीं करते। आपको सिर्फ डैथ ओवरों का या स्विंग गेंदबाज ही नहीं ठहराया जा सकता। जब भी आपको गेंद सौंपी जाए, आपको योगदान देना है। आप हालात के अनुरूप गेंदबाजी करते हैं, चाहे डैथ ओवर डालें या शुरुआत के। लक्ष्य रणनीति पर अमल करना होता है। पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे बुमराह ने महेंद्रसिंह धोनी और कोहली से टिप्स लिए।
 
उन्होंने कहा कि मैं सीनियर गेंदबाजों से सलाह लेता हूं जो यहां पहले खेल चुके हैं। कोच अनिल भाई, माही भाई और विराट ने मुझे टिप्स दिए हैं। इससे काफी मदद मिली। उन्होंने यह भी कहा कि गेंदबाजों को इन पिचों से कोई मदद नहीं मिल पा रही।
 
उन्होंने कहा कि यह इंग्लैंड का मेरा पहला दौरा है। मैंने यहां पहले नहीं खेला है, लेकिन मैने सुना था कि यहां गेंद काफी स्विंग लेती है। अभी तक तो ऐसा हुआ नहीं। गेंदबाजों को लगातार सामंजस्य बिठाना पड़ रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिखर धवन ने चैट शो पर खोले जिंदगी से जुड़े राज