गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shikhar Dhawan Champions Trophy
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (18:10 IST)

शिखर धवन ने चैट शो पर खोले जिंदगी से जुड़े राज

Shikhar Dhawan
मुंबई। चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कॉमेडियन विक्रम साठ्ये के चैट शो 'वाट द डक' पर अपने करियर के दिलचस्प पलों को साझा किया है। यह शो वीडियो ऑन डिमांड सेवा वियू पर प्रसारित होगा।
 
विज्ञप्ति के अनुसार धवन ने बताया कि ऑस्टेलिया के खिलाफ जब वे पहली पारी खेलने उतरे थे तो कितने नर्वस थे। उन्होंने यह भी बताया कि नाकामियों से पार पाने के लिए वे कैसे अध्यात्म और आत्मविश्वास का सहारा लेते हैं।
 
सूफी संगीत के शौकीन धवन ने कहा कि मैं 21 बरस की उम्र से सूफी संगीत सुन रहा हूं। मुझे गजलों का बहुत शौक है चाहे वह जगजीतसिंह की हो या गुलाम अली की। गुरदास मान का गीत 'मांवां ठंडियां छांवां' काफी प्रेरणास्पद है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बड़ा फैसला! वेस्टइंडीज दौरे तक कुंबले कोच बने रहेंगे