• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Anil Kumble, Coach
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (18:58 IST)

बड़ा फैसला! वेस्टइंडीज दौरे तक कुंबले कोच बने रहेंगे

बड़ा फैसला! वेस्टइंडीज दौरे तक कुंबले कोच बने रहेंगे - BCCI, Anil Kumble, Coach
मुंबई। बीसीसीआई ने वर्तमान कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल बढ़ा दिया है। कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे तक बतौर टीम इंडिया के साथ कोच के रुप में रहेंगे।
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने पिछले गुरुवार को ही सचिव अमिताभ चौधरी को पत्र लिखकर नए कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक टालने के लिए कहा था। जिसे प्रशासकों की समिति ने मान लिया। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कहा था कि आनन-फानन में नए कोच की नियुक्ति सही नहीं है।
 
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की गुरुवार को आंतरिक बैठक हुई और तीनों ही चाहते हैं कि अनिल कुंबले भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद पर बने रहें। यही कारण है कि कुंबले का कार्यकाल फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
 
समझा जाता है कि गांगुली, लक्ष्मण और तेंदुलकर इस महान लेग स्पिनर को हटाने के पक्ष में नहीं हैं। इन्होंने ही रवि शास्त्री की जगह कुंबले को कोच के पद पर नियुक्त किया था। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के करीबी माने जाने वाले एक पदाधिकारी को छोड़कर बाकी सभी यह परंपरा कायम करने के खिलाफ है कि कोच पर फैसला भारतीय टीम का कप्तान ले।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : पाकिस्तान-श्रीलंका मैच