• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli ICC Racking
Written By
Last Modified: दुबई , गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (16:16 IST)

विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग

विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग - Virat Kohli ICC Racking
दुबई। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने करियर की 243 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन पायदान की छलांग से बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया।
 
कोहली ने इस दोहरे शतक के अलावा दूसरी पारी में 50 रन की पारी खेली जिससे उन्होंने सीरीज में 610 रन जुटाये। भारत ने यह श्रृंखला 1-0 से जीती, जिसमें कोलकाता और नई दिल्ली में क्रमश: पहला और तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
 
कोहली ने लगातार दोहरे शतक जमाए और लगातार तीन मैचों में शतकीय पारी खेली। वे सीरीज से पहले रैंकिंग में छठे स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने 152.50 के औसत से शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविड वॉर्नर, चेतेश्वर पुजारा, केन विलियम्सन और जो रूट को पछाड़ दिया।
 
आईसीसी बयान के अनुसार हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और कोहली के बीच में 45 अंक का अंतर है, कोहली सभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर पहुंचने पर निगाहें लगाए होंगे, क्योंकि वे वन-डे और टी-20 में अभी नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। स्मिथ पिछले हफ्ते 941 अंक पर पहुंचे थे, अब उनके 938 अंक हैं जबकि कोहली के 893 अंक हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दिसंबर-जनवरी 2005-06 में एक ही समय में सभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर रहे थे जबकि हमवतन खिलाड़ी मैथ्यू हेडन एक अन्य बल्लेबाज हैं जो सभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई नए सिरे से तैयार करेगा 'कैलेंडर'