रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli county cricket
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 24 मार्च 2018 (14:27 IST)

काउंटी क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली

Virat Kohli
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। अभी यह तय नहीं है कि वे किस काउंटी के लिए खेलेंगे लेकिन ऐसी संभावना है कि वे सर्रे के लिए खेल सकते हैं।
 
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि विराट डिवीजन वन काउंटी टीम के लिए खेलेंगे। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। सर्रे और एसेक्स से बात चल रही है। समझा जाता है कि भारतीय कप्तान का पूरा फोकस इंग्लैंड दौरे पर है और वे 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं। वे आईपीएल का 11वां सत्र खत्म होने के बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। 
 
इंग्लैंड में 2014 के दौरे पर वे नाकाम रहे थे और 1 अर्द्धशतक भी नहीं बना सके थे। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों से उन्हें काफी परेशान किया था। चेतेश्वर पुजारा भी यार्कशायर के लिए और ईशांत शर्मा डरहम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कैरोलिन वोज्नियाकी मियामी ओपन से बाहर