अकेले बाहुबली Virat Kohli के 41 शतक कई टीमों पर हैं भारी
नई दिल्ली। बल्लेबाजी के बाहुबली भारतीय कप्तान विराट कोहली 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने जा रहे एकदिवसीय विश्व कप में अपने 41 शतकों की बदौलत 1-2 नहीं बल्कि कई टीमों पर भारी पड़ेंगे।
विराट ने अपने शानदार करियर में 227 मैचों में 41 शतक ठोक डाले हैं और वे विश्व रिकॉर्डधारी हमवतन सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्ड से मात्र 8 शतक दूर हैं और अगले 1 वर्ष में वे सचिन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
भारतीय कप्तान अपने वनडे शतकों के मामले में जहां अकेले कई टीमों पर भारी पड़ेंगे वहीं टीम इंडिया वनडे शतकों के मामले में विश्व कप की अन्य सभी 9 टीमों पर भारी पड़ेगी। विराट, उपकप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शिखर धवन की तिकड़ी भी वनडे शतकों के मामले में अन्य सभी 9 टीमों पर भारी पड़ेगी।
विराट के 41 शतकों के मुकाबले में विश्व कप की कई टीमें बहुत पीछे हैं। अफगानिस्तान की विश्व कप टीम ने कुल 13 शतक, बांग्लादेश ने 31 शतक, श्रीलंका ने 13 शतक और विंडीज ने 40 शतक बनाए हैं।