विराट कोहली के लिए पाकिस्तान में रन बनाना चुनौतीपूर्ण
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भले ही बेहतरीन फार्म में हों लेकिन पाकिस्तान की ज़मीन पर उनके लिए रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा।
विराट दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार हैं और पिछले सत्र में भी उन्होंने सभी प्रारूपों में कमाल का खेल दिखाया था। हालांकि आर्थर का मानना है कि भारतीय कप्तान के लिए पाकिस्तान की ज़मीन पर रन बटोरना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि विराट कमाल के खिलाड़ी हैं लेकिन हमारी टीम उनके लिए पाकिस्तान में रन बनाना कठिन बना सकती है।
आर्थर ने कहा कि विराट को सभी टीमों के खिलाफ हर प्रारूप में रन बनाते देखना बहुत रोमांचक है, लेकिन हमारे गेंदबाज़ उनके लिए यह काम मुश्किल कर सकते हैं। विराट ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में अपना 33वां शतक बनाया था। हालांकि भारतीय कप्तान ने कभी पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है।
विराट को हाल ही में आईसीसी की ओर से वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। विराट सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। यह उपलब्धि उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रविचंद्रन अश्विन को मिली है। विराट को इसके अलावा वर्ष 2017 का भी सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज़ चुना गया है। (वार्ता)