मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 8 नवंबर 2017 (15:58 IST)

कोहली शीर्ष पर, धवन और चहल की रैंकिंग में भी सुधार

कोहली शीर्ष पर, धवन और चहल की रैंकिंग में भी सुधार - Virat Kohli
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
 
कोहली ने टी-20 श्रृंखला में 104 रन बनाए। उन्हें इस प्रदर्शन से 13 अंक मिले और अब दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से वे 40 अंक आगे हैं। रोहित ने 3 मैचों में 93 और धवन ने 87 रन बनाए। रोहित 3 पायदान चढ़कर 21वें और धवन 20 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर हैं।
 
भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 2 पायदान चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल 22 पायदान चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गए। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 17 पायदान चढ़कर 62वें स्थान पर हैं।
 
टीम रैंकिंग में भारत को 3 अंक का फायदा हुआ है लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर वे इंग्लैंड के बाद 5वें स्थान पर ही हैं। न्यूजीलैंड ने शीर्ष स्थान पाकिस्तान को गंवा दिया है। न्यूजीलैंड के अब 125 से 120 अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के 124 अंक हैं।
 
न्यूजीलैंड के गेंदबाज ईश सोढ़ी 5 पायदान चढ़कर करियर में पहली बार शीर्ष 10 में आ गए, वहीं ट्रेंट बोल्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। टिम साउदी 5 पायदान चढ़कर 81वें स्थान पर हैं जबकि बल्लेबाज कोलिन मुनरो 4 पायदान चढ़कर 12वें स्थान पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
3 टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए श्रीलंकाई टीम भारत पहुंची