दहिया का दिल्ली अंडर-23 कोच पद लेने से इंकार
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय दहिया ने दिल्ली की अंडर-23 टीम के मुख्य कोच का पद संभालने से इंकार कर दिया है।
दहिया को इस बात की नाराजगी है कि साक्षात्कार लेने वाले पैनल के किसी भी सदस्य ने उन्हें इस फैसले के बारे में सूचित नहीं किया जिसमें उनके पूर्व साथी विवेक राजदान, सिद्धार्थ साहिब सिंह शामिल हैं।
दहिया ने दुलीप ट्रॉफी फाइनल के मौके पर कहा कि मैं दिल्ली की अंडर-23 टीम के मुख्य कोच का पद को स्वीकार नहीं कर रहा हूं। मैं इस बात से हैरान हूं कि किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा कि क्या मैं अंडर-23 कोच का पद स्वीकारने के लिए तैयार हूं या नहीं? पूर्व विकेट कीपर दहिया रणजी ट्रॉफी के फाइनल में कमेंट्री कर रहे हैं।
दहिया की जगह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने के. भास्कर पिल्लै को 2016-2017 तक के लिए दिल्ली रणजी टीम का कोच नियुक्त किया है।
यह पूछने पर कि क्या वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करेंगे? तो पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मेरा फैसला बदलने का सवाल ही नहीं उठता। (वार्ता)