गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Usman Khawaja
Written By
Last Modified: सिडनी , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (15:06 IST)

ख्वाजा का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 133 रनों की बढ़त बनाई

ख्वाजा का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 133 रनों की बढ़त बनाई - Usman Khawaja
सिडनी। उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक 4 विकेट पर 479 रन बनाकर इंग्लैंड पर 133 रनों की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने चाय के करीब इंग्लैंड के पहली पारी के 346 रनों के स्कोर को पार कर लिया था और अब वह पारी की बड़ी बढ़त हासिल करने और मेहमान टीम पर दबाव बढ़ाने के प्रयास में है।
 
ख्वाजा ने 381 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के से 171 रनों की पारी खेली। उन्हें मेसन क्रेन ने आउट किया। पाकिस्तान में जन्मे ख्वाजा का यह 6ठा टेस्ट शतक और सिडनी में पहला सैकड़ा है, वहीं शॉन मार्श सीरीज में अपना चौथा अर्द्धशतक जमाकर 98 रनों पर खेल रहे हैं और शतक से महज 2 रन दूर हैं।
 
वहीं मिशेल मार्श भी अपना अर्द्धशतक पूरा करके 63 रनों पर खेल रहे हैं, मार्श बंधु 5वें विकेट के लिए 104 रनों की भागीदारी निभा चुके हैं। इंग्लैंड ने लंच से पहले स्टीव स्मिथ का विकेट झटका जिन्होंने 83 रन बनाए। मोईन अली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 2 विकेट पर 193 रनों से खेलना शुरू किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चेन्नइयिन एफसी के कोच पर तीन मैचों के लिए निलंबन