थरंगा ने कहा- कप्तानी छोड़ने का कोई कारण नहीं
उपुल थरंगा ने सोमवार को कहा कि भारत के हाथों वनडे श्रृंखला में 0-5 से हार के बावजूद वह श्रीलंका की वनडे टीम की कप्तानी नहीं छोड़ेंगे।
थरंगा ने कहा, ‘कप्तानी छोड़ने का कोई कारण नहीं है। अगली चयन समिति तय करेगी कि हम आगे कैसे बढेंगे। हमने अच्छा नहीं खेला। पिछले दो साल में हमने अच्छा नहीं खेला। ये खिलाड़ी ही इस दौर से बाहर निकालेंगे। हमें बेहतर रणनीति के साथ उन क्षेत्रों को तलाशना होगा जिनमें सुधार की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘यहां पारदर्शिता का अभाव है। हमने अच्छी बल्लेबाजी, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण नहीं किया। हम हर विभाग में पिछड़ गए। मैं अपने बल्लेबाजों से निराश हूं। भारत लगातार अच्छा खेल रहा था लेकिन हम बड़े स्कोर नहीं बना सके। भारतीय शीर्षक्रम ने काफी रन बनाए।’
थरंगा ने कहा, ‘हमने कई गलतियां की। बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके। पांच मैचों के बाद भी हम 250 रन के पार नहीं जा सके। मैं इससे निराश हूं। ऐसी बल्लेबाजी चिंता का सबब है। आखिरी सात विकेट हमने 53 रन के भीतर गंवा दिए। ऐसा बार बार हो रहा है और इन गलतियों में सुधार करना होगा।’ (भाषा)