शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Unique record made in T20 cricket match
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2019 (11:11 IST)

क्रिकेट मैच में गेंदबाजों ने किया कमाल, सिर्फ 6 रन पर ढेर हुई टीम

क्रिकेट मैच में गेंदबाजों ने किया कमाल, सिर्फ 6 रन पर ढेर हुई टीम - Unique record made in T20 cricket match
नई दिल्ली। रवांडा ने मंगलवार को किगाली सिटी में क्विबुका महिला टूर्नामेंट में माली को सिर्फ 6 रन पर ढेर कर दिया जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूनतम स्कोर है।

रवांडा ने इसके बाद सिर्फ 4 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। माली की पारी सिर्फ 9 ओवर तक चली। सलामी बल्लेबाज मारिमा समाके ने एक रन बनाया, जबकि बाकी 5 रन अतिरिक्त के थे।

इससे पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूनतम स्कोर चीन के नाम था, जो यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बना पाया था।
ये भी पढ़ें
राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी, टीम इंडिया की जर्सी का बदला रंग