गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tim Southee
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (10:39 IST)

टिम साउथी बने न्यूजीलैंड के कप्‍तान, टी20 टीम की करेंगे कप्तानी

टिम साउथी बने न्यूजीलैंड के कप्‍तान, टी20 टीम की करेंगे कप्तानी - Tim Southee
वेलिंगटन। टिम साउथी को श्रीलंका के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए शुक्रवार को न्यूजीलैंड का कप्तान नियुक्त किया गया। नियमित कप्तान केन विलियमसन तथा ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डि ग्रैंडहोम को इस मैच में विश्राम दिया गया है।


साउथी इससे पहले दो बार न्यूजीलैंड की अगुवाई कर चुके हैं। ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, कोलिन मुनरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, सेट रेन्स, मिशेल सैंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, रोस टेलर।
ये भी पढ़ें
राजकीय सम्मान से नहीं हुआ रमाकांत आचरेकर का अंतिम संस्कार, नाराज शिवसेना ने सचिन को दी यह सलाह