मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Musharraf Mortaza
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (18:13 IST)

बांग्लादेश के वनडे कप्तान की आम चुनाव में भारी जीत

बांग्लादेश के वनडे कप्तान की आम चुनाव में भारी जीत - Musharraf Mortaza
ढाका। भारतीय क्रिकेटरों के देखा देखी दूसरे देशों के क्रिकेटर भी राजनीति के अखाड़े में कूदने लगे हैं। बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने 11वें आम चुनाव में भारी जीत दर्ज की और वह सांसद बने देश के पहले सक्रिय क्रिकेटर बन गए।
 
 
नरेल टू संसदीय क्षेत्र से अवामी लीग के उम्मीदवार मुर्तजा को 274,418 वोट मिले जबकि जतिया ओकिया फ्रंट गठजोड़ के उम्मीदवार फरीदुज्जमान फरहद को 8006 वोट पड़े।
 
मुर्तजा को 96 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। वह नईमुर रहमान दुरजाय के बाद सांसद बनने वाले दूसरे क्रिकेट कप्तान हो गए हैं। मशरेफ मुर्तजा ने कहा कि भले ही मैंने राजनीति के मैदान में भारी जीत दर्ज की है लेकिन मैं हमेशा क्रिकेटर पहले रहूंगा, बाद में राजनीतिज्ञ। 
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्डी लीग : एलिमिनेटर 3 में भिड़ेंगे दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा