रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. There wicket had no grip, so I used one of those tactics that I've used in domestic cricket jasprit Bumrah
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (17:29 IST)

विकेट से मदद नहीं मिलने पर घरेलू क्रिकेट में अपनाई रणनीति का सहारा लिया: बुमराह

विकेट से मदद नहीं मिलने पर घरेलू क्रिकेट में अपनाई रणनीति का सहारा लिया: बुमराह - There wicket had no grip, so I used one of those tactics that I've used in domestic cricket jasprit Bumrah
India vs Bangladesh 1st Test : भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को खुलासा किया कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पिच से मदद नहीं मिलने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते समय अपनाई रणनीति का सहारा लिया जो आखिर में कारगर साबित हुई।
 
बुमराह ने विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद बांग्लादेश की पहली पारी में 50 रन देकर चार विकेट लिए।

उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘‘मेरे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि जब मैं लेंथ पर गेंद कर रहा था तो उससे कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके अलावा गेंद रिवर्स भी नहीं हो रही थी।’’
बुमराह ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे कुछ नया करने की जरूरत थी। जब विकेट से मदद नहीं मिल रही हो फिर एक गेंदबाज के रूप में आपको कुछ प्रयोग करने पड़ते हैं। इसलिए मैंने उन रणनीति को आजमाया जिनका उपयोग में घरेलू क्रिकेट में खेलते समय करता था। आज यह रणनीति कारगर साबित हुई और इस प्रयोग से मुझे मदद मिली।’’ (भाषा)