शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team would get additional bonus point for innings victory in next WTC Cycle
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 20 मार्च 2025 (16:30 IST)

WTC 2025-27 चक्र में पारी की जीत और बड़ी टीमों को हराकर मिल सकता है बोनस प्वाइंट

International Cricket Council
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति अप्रैल में होने वाली बोर्ड बैठक में नयी बोनस अंक व्यवस्था पर पिचार करेगी जिसके तहत अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जहीत दर्ज करने पर अधिक अंक मिल सकते हैं।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का 2025-27 चक्र जून में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से शुरू होगा।मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिये जाते हैं।

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है ।एक सूत्र ने बताया ,‘‘ डब्ल्यूटीसी शुरू होने से ही पारी की जीत पर बोनस अंक देने जैसे मसलों पर लगातार बात हो रही है। कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना प्रतिफल नहीं मिल रहा है।’’
cricket ball
भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ अगर ऐसा होता है तो यह अच्छी पहल होगी। टीमों को नतीजे के लिये खेलने की प्रेरणा मिलेगी और हमें रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।’’

आईसीसी प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर जीत दर्ज करने पर भी अतिरिक्त अंक देने की सोच रही है।सूत्र ने कहा ,‘‘ यह भी प्रेरक होगा । जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐसा कम ही होता है कि भारत को कोई टीम भारत में हरा दे लिहाजा प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक दिये जाने चाहिये।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Knights Unplugged 2.0 रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए गत विजेता टीम के सितारे (Video)