रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tasin Ahmed fan star cricketer
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (12:08 IST)

इस क्रिकेटर की शादी से टूटा प्रशंसकों का दिल

इस क्रिकेटर की शादी से टूटा प्रशंसकों का दिल - Tasin Ahmed fan star cricketer
ढाका। प्रशांसक अपने स्टार क्रिकेटरों की हर छोटी और बड़ी चीज से जुड़े होते हैं। स्टार क्रिकेटर के जीवन की हर गतिविधि पर प्रशंसकों की नजर रहती है। बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज तस्किन अहमद की शादी उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी। आप सोचेंगे ऐसा क्यों, तो तस्किन अहमद की शादी से उनकी महिला प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है। 
 
लाखों दिलों की धड़कन तस्किन ने जल्दी शादी कर अपनी महिला प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया, अब जब दिल टूटा है तो उसकी भड़ास भी निकलेगी। यही कारण है कि अपनी शादी और पत्नी के लुक को लेकर तस्किन महिला प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं। 
 
तस्किन की महिला प्रशंसक इस शादी से मायूस होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रही हैं। सवाल पत्नी की खूबसूरती के साथ ही 22 साल की उम्र में शादी करने के फैसले को लेकर भी उठ रहे हैं। तस्किन ने अपनी बचपन की दोस्त से पिछले साल ही सगाई की थी, दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद शादी का फैसला लिया गया। दोनों भले ही इस शादी से खुश हों, मगर प्रशंसक इस शादी से नाखुश हैं।
ये भी पढ़ें
आपने कभी नहीं देखा होगा विराट कोहली का ऐसा डांस (वीडियो)