सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tanishq Gavate hammers 1045 runs
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 31 जनवरी 2018 (07:56 IST)

14 साल के तनिष्क ने बनाए 1045 रन, तोड़ दिया यह रिकॉर्ड...

14 साल के तनिष्क ने बनाए 1045 रन, तोड़ दिया यह रिकॉर्ड... - Tanishq Gavate hammers 1045 runs
मुंबई। नवी मुंबई में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के एक छात्र तनिष्क गावटे ने नाबाद 1045 रन बनाए। उसके कोच ने यह दावा किया। 
 
तनिष्क गावटे ने 29 और 30 जनवरी को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए यह स्कोर बनाया। गावटे के कोच मनीष ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह स्कोर बनाया। 
 
गावटे ऐसे मैदान पर खेल रहे थे जिसके लेग साइड की सीमा रेखा 60 से 65 गज है जबकि ऑफ साइड की 50 गज है। उसकी पारी में 149 चौके और 67 छक्के शामिल हैं।
 
गौरतलब है कि इससे पहले स्कूल क्रिकेट में 1009 रन नाबाद बनाकर प्रणव धनावड़े ने तहलका मचाया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वन-डे से पहले टीम इंडिया को मिली यह खुशखबरी