1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tamim Iqbal
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 4 नवंबर 2014 (21:56 IST)

तामिम, शाकिब के शतक से बांग्लादेश के 433 रन

खुलना। शाकिब अल हसन और तामिम इकबाल के शतक से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट पर शिकंजा कस लिया। 
 
पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली मेजबान टीम ने तीन विकेट पर 193 रन बना लिए थे। उसने आज पहली पारी में 433 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जिम्बाब्वे ने एक विकेट पर 53 रन बना लिए थे। वह अभी भी 380 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं। 
 
हैमिल्टन मसाकाजा 15 और ब्रायन चारी 21 रन बनाकर खेल रहे थे। बांग्लादेश तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है जिसने ढाका में पहला टेस्ट तीन विकेट से जीता था। 
 
तामिम और शाकिब ने धीमी पिच पर चौथे विकेट के लिए 132 रन जोड़े। शाकिब ने अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ते हुए 137 रन बनाए जिसमें 18 चौके और दो छक्के शामिल थे, वहीं तामिम ने अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ा और 109 रन बनाए। यह चार साल में उनका पहला शतक है जिसमें उन्होंने दस चौके जड़े। (भाषा)