रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav gallops to fifth spot in T20I ranking thanks to the ton
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जुलाई 2022 (17:00 IST)

तीसरे T20I के शतक ने सूर्यकुमार को दिलाई रैंकिंग में 44 पायदान की छलांग, पहुंचे पांचवी रैंक पर

Suryakumar Yadav
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में 44 स्थान चढ़कर नंबर 5 पर आ गए हैं और वह टी20 में भारत के शीर्ष बल्लेबाज़ हैं। वहीं टी20 सीरीज़ में सिर्फ़ दो मैच खेलकर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने भुवनेश्वर कुमार टी20 के गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापस आ गए हैं और वह 8वें स्थान पर हैं। वह टॉप 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज़ हैं। जॉश हेज़लवुड टी20 में शीर्ष गेंदबाज़ बने हुए हैं। वनडे की तरह टी20 में भी बाबर शीर्ष बल्लेबाज़ हैं।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ हफ्तों पहले ही सूर्यकुमार यादव के दोस्त और मुंबई इंडियन्स के साथी ईशान किशन ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 पारी खेलकर करीब 77 स्थानों की छलांग लगाकर टी-20 टॉप बल्लेबाजों में जगह बनाई थी। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में गोल्डन डक पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

48 गेंदो में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव ऐसे पांचवे भारतीय बल्लेबाज बने थे जिन्होंने सबसे छोटे प्रारुप में शतक जड़ा।उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में 117 रन की पारी खेली थी।

बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के अंतिम मैच में नाबाद 74 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरण पांच स्थान आगे बढ़कर आठवें स्थान पर हैं।

बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सात स्थान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दो स्थान के फायदे से 19वें, हर्षल पटेल 10 स्थान के फायदे से 23वें और बुमराह छह स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें
28 साल छोटी बीवी के साथ शादी करने वाले अरुण लाल ने बुढ़ापे और थकान को कारण बता कर दिया कोच पद से इस्तीफा