• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Arun Lal resigned as Bengal team coach to have a gala time with second wife
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (13:38 IST)

28 साल छोटी बीवी के साथ शादी करने वाले अरुण लाल ने बुढ़ापे और थकान को कारण बता कर दिया कोच पद से इस्तीफा

28 साल छोटी बीवी के साथ शादी करने वाले अरुण लाल ने बुढ़ापे और थकान को कारण बता कर दिया कोच पद से इस्तीफा - Arun Lal resigned as Bengal team coach to have a gala time with second wife
कोलकाता: पूर्व भारतीय बल्लेबाज और बंगाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अरुण लाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, बंगाल को 2019-20 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में ले जाने वाले कोच ने ईडन गार्डन में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली से उनके आधिकारिक चेम्बर में मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट से थकान के कारण वह बंगाल के कोच के पद से राहत चाहते हैं, हालांकि सीएबी ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों ने कहा कि सीएबी अध्यक्ष अभिषेक डालमिया इस समय शहर से बाहर हैं।

अरुण लाल ने तीन सीज़न का प्रभार संभालने के बाद बंगाल सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने नौकरी से छोड़ने प्राथमिक कारण के रूप में काम की मुश्किल प्रकृति को बताया था। 66 वर्षीय लाल ने हंसते हुए कहा, ''यह बहुत कठिन काम है। नौ महीने, 24 घंटे का, और लगभग सात महीने बाहर यात्रा करना। इसलिए मैंने सोचा कि यह रुकने का समय है। बंगाल की टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। वे सही रास्ते पर हैं।''

लाल को अपने कार्यकाल के दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) का पूरा समर्थन मिला। हालांकि कभी-कभी उनके "पुराने तरीक़ों" के कारण खिलाड़ियों के बीच बीच-बीच में एक निराशा ज़रूर दिखी। अरूण ने भी अपने क्रिकेट करियर के दौरान बंगाल की टीम के लिए खेलते हुए 1989-90 का सीज़न जीता था। इसके अलावा दिल्ली की टीम के साथ रहते भी उन्होंने दो बार यह ख़िताब जीता। उनके कोच रहते हुए बंगाल की टीम इस साल रणजी ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पहुंची थी। पिछले साल भी उनकी टीम रणजी फ़ाइनल तक पहुंची थी लेकिन जीतने में सफल नहीं हो पाई थी।

उन्होंने कहा, ''प्रतियोगिता काफ़ी कठिन हो गई है। पिछले साल के विजेताओं ने इस साल सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई नहीं किया था। इस साल के फ़ाइनलिस्ट ने पिछले साल सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बनाई थी। केवल बंगाल ने दोनों सीज़न में नॉकआउट में प्रवेश किया था।''

''यह बंगाल का शानदार प्रदर्शन है और मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया है। मैं इसे मिस करूंगा। क्रिकेट के बाहर भी मेरी रुचि है।''कैब ने अभी तक उनके कोचिंग रोस्टर पर कोई घोषणा नहीं की है। बंगाल के पूर्व ऑफ स्पिनर सौराशीष लाहिरी वर्तमान में सहायक कोच हैं, जबकि जॉयदीप मुखर्जी क्रिकेट के निदेशक हैं।

हालांकि एक बात और सामने यह आ रही है कि अरुण लाल अपनी दूसरी पत्नी जिससे उन्होंने हाल ही में विवाह किया था उनके साथ हनीमून मनाने जा रहे हैं।हालांकि इस्तीफे का कारण भी यह ही है, यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अधिकारियों और परिवार के करीबी रिश्तेदारों को शादी के लिए निमंत्रित किया था।

अरुण लाल ने अपनी प्रेमिका बुल बुल साहा के साथ शादी करने का फैसला किया था जो कई समय तक उनकी दोस्त रही है। बुल बुल की उम्र 38 साल की है, जिसका मतलब यह है कि वह अरुण से 28 साल छोटी है। अरुण लाल काफी समय तक बुल बुल साहा के साथ संबध में थे।

भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 एकदिवसीय मैच खेलने वाले अरूण लाल क्रिकेट से दूर जाने के बाद तुर्की में बुलबुल को ले जाना चाहते हैं। साथ ही वह दार्जलिंग भी अपनी पत्नी को घुमाना चाहते हैं।