• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar
Written By
Last Updated : रविवार, 11 नवंबर 2018 (18:38 IST)

गावस्कर का दावा, यह बल्लेबाज टेस्ट में मचा देगा तबाही

गावस्कर का दावा, यह बल्लेबाज टेस्ट में मचा देगा तबाही - Sunil Gavaskar
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 'हिटमैन' रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। गावस्कर का कहना है कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलना चाहिए और वे विंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स और पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेन्द्र सहवाग के बाद विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रोहित जिस तरह से सफेद गेंद से खेलते हैं, अगर वैसे ही लाल गेंद से खेलने लगें तो वे दुनिया में विव रिचर्ड्स और सहवाग के बाद सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे और टी-20 में उनके नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। रोहित फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं।
 
गावस्कर ने कहा कि विंडीज के खिलाफ वन-डे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसा पहले सहवाग करते थे। एक बार वीरू का बल्ला चला तो उसे रोकना नामुमकिन होता था। वीरू को भी बड़ा शतक जमाने की भूख थी। जब वीरू किसी गेंद को मैदान से बाहर मारने की कोशिश में आउट हो जाते थे, तो मैदान में बातें होना शुरू हो जाती थीं। रोहित भी जब कोई लापरवाह लगने वाला शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं, तो ऐसा ही होता है।
 
लिटिल मास्टर ने आगे कहा कि उनके आउट होने के बाद प्रतिक्रिया की अगर समीक्षा की जाए, तो पाएंगे कि इसके पीछे हमारा खुद का स्वार्थ होता है, क्योंकि हम इन्हें लगातार बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते देखना चाहते हैं। उन्हें लगातार बल्लेबाजी करते देखने का हमारा ही लालच होता है और इसलिए जब वे आउट हो जाते हैं, तो हम काफी निराश होते हैं। हम घंटों उन्हें लगातार बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं। गावस्कर को भरोसा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलने पर कमाल दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
चेन्नई टी-20 में भारत की रोमांचक जीत, विंडीज को 6 विकेट से हराया