गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Waugh, India Australia Series
Written By
Last Modified: रविवार, 2 दिसंबर 2018 (20:00 IST)

भारत के पास खुद को श्रेष्ठ साबित करने का मौका : स्टीव वॉ

भारत के पास खुद को श्रेष्ठ साबित करने का मौका : स्टीव वॉ - Steve Waugh, India Australia Series
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर सीरीज जीतना दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत के पास खुद को श्रेष्ठ साबित करने का एक सुनहरा मौका है।
 
 
वॉ ने छह दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्टों की बहुप्रतीक्षित सीरीज को लेकर कहा, 'मैं इस सीरीज को भारत के लिए एक बड़े मौके की तरह देखता हूं। भारत ने इस दौरे के लिए काफी तैयारी की है और मुझे लगता है कि यह एक करीबी सीरीज साबित होगी।' वॉ ने वर्ष 2004 में भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था।
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर कहा, 'विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इस समय उनकी छवि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसी है। वह इस तरह की बड़ी सीरीज का इंतजार करते हैं ताकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखा सकें। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित होंगे। उनके अलावा भी भारत की टीम में कई अच्छे बल्लेबाज हैं। भारत एक ऑलराउंड टीम है।'
 
वॉ के अलावा अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भी विराट को महान बल्लेबाज बताते हुए माना कि आगामी सीरीज में मेहमान टीम सबसे अधिक उन पर आश्रित होगी। गिलक्रिस्ट ने कहा, 'विराट इस समय दुनिया के महान बल्लेबाजों में है। भारत चाहेगा कि वह सबसे अधिक रन बनाएं लेकिन इसके अलावा भारत के पास और भी अच्छे बल्लेबाज हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं।'
 
गिलक्रिस्ट ने हालांकि माना कि उनकी टीम के पास अच्छे बल्लेबाजों के अलावा बेहतरीन गेंदबाज भी हैं जो भारतीय बल्लेबाज़़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे। उन्होंने कहा, 'मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी हमारी ताकत हैं। पैट अच्छी फार्म में है जबकि हेजलवुड मैकग्रा की तरह गेंदबाजी करते हैं।'
ये भी पढ़ें
सचिन की सलाह, भारत को ‘खेल खेलने वाला’ देश बनना चाहिए