श्रीकांत ऑस्ट्रेलियन ओपन के अगले दौर में
सिडनी। अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में खेल रहे विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में हमवतन बी साई प्रणीत को हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इस मुकाबले से पहले तक 16वीं रैंकिंग के प्रणीत का हमवतन खिलाड़ी के खिलाफ करियर के छह मुकाबलों में पांच बार जीतने का बेहतरीन रिकॉर्ड था। वर्तमान में अपने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे और यहां इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज जीतकर पहुंचे श्रीकांत ने इस लय को कायम रखते हुए प्रणीत की चुनौती 43 मिनट में 25-23, 21-17 से समाप्त कर दी।
श्रीकांत का अब सेमीफाइनल में चौथी वरीय खिलाड़ी चीन के शी यूकी से मुकाबला होगा, जिन्हें इसी वर्ष भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर ओपन में हराया था। (वार्ता)